Site icon पद्यपंकज

हिंदी है हमारी अस्मिता की पहचान – SHANKAR KUMAR

हिंदी है विश्वास हमारा,

संस्कृति का उपहार हमारा।

माँ की बोली, माटी की जान,

हिंदी से ही भारत महान।


शब्दों में इसकी मधुरता है,

वाणी में गहरी सरलता है।

हिंदी से ही जग पहचानें,

भारतवासी एक हो जानें।


भाषाओं का सुंदर गुलदस्ता,

हिंदी है सबमें सजीव रस्ता।

हृदयों को जोड़े, मन में स्थान,

हिंदी है हमारी अस्मिता की पहचान।

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version