Site icon पद्यपंकज

छुआछूत- नीतू रानी

Nitu

विषय -ज्ञान दिवस
शीर्षक -छुआछूत
बच्चों ने कागज का फूल अपने नन्हे हाथों से बनाकर किया डाॅक्टर भीमराव अम्बेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित।

भारत के ये वीर सपूत,
जिसने मिटाया छुआछूत।

रामजी मालोजी सकपाल के थे सुपुत्र
भीमाबाई के थे चौदहवीं पुत्र।

गरीब परिवार में लिए अवतार,
व्यक्तियों में बन गए सबसे खास।

रोज पढ़ने जाते थे स्कूल,
शिक्षक बैठाते थे सभी बच्चों से दूर।

जब लगती थी इन्हें प्यास ,
कोई नहीं देता था इनको गिलास।

जाते थे कुँए के पास,
कोई ऊपर से गिराता पानी इनके हाथ।

पानी पीकर लौटते थे निराश,
नहीं देता इनका कोई साथ।

जब पढ़ -लिखकर बन गए लाल,
मिटा दिए छुआछूत -जात-पात।

दलितों के थे मसीहा आप,
जन्म दिन है आपका आज।

काम करते -करते थक गए आप ,
चीनी बीमारी धर लिया आपका साथ।

आप थे समाज सुधारक और नेक इंसान,
इसीलिए आपको ले गए भगवान।

आज है आपका जन्म दिवस,
करते हैं शत् शत् बार नमन।

नीतू रानी
स्कूल -म०वि०सुरीगाँव
प्रखंड -बायसी
जिला -पूर्णियाँ बिहार।

Spread the love
Exit mobile version