Site icon पद्यपंकज

कोरोनावायरस-अशोक कुमार

कोरोनावायरस

आओ मिलकर करें विचार,
करोना से बचने का करे उपाय।
साफ सफाई पर रहे ध्यान,
करोना से पाएँ निदान।
अपने हाथों से आँख मुँह नाक को बार-बार मत छूना,
करोना से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में ना आना।
साबुन या सैनिटाइगर से हाथों को अच्छी तरह धोना,
निकट न आए कभी करोना।
ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह पर न जाना,
मुँह को टिशू पेपर या मस्क से कवर करना।
यदि हमें बुखार कफ और सांस लेने में दिक्कत आए,
नजदीकी डॉक्टर को तुरंत दिखाएँ।
खूब सारा पानी पीना,
लोगों से हाथ न मिलाना।
फिर भी करोना का हो संदेह,
हेल्पलाइन नंबर 104 पर लेना परामर्श।
भीड़ भाड़ वाली जगह पर मत जाना,
करोना को मिले न बहाना।
आओ मिलकर करें विचार,
करोना से बचने का करे प्रचार।

अशोक कुमार
न्यू प्राथमिक विद्यालय भटवलिया
नुआंव कैमूर

Spread the love
Exit mobile version