Site icon पद्यपंकज

आज 15 अगस्त-अपराजिता कुमारी

आज 15 अगस्त

स्वतंत्रता दिवस का दिन
आजादी के दीवानों का दिन
स्वतंत्रता के परवानों का दिन

चलो फिर से याद करें
आजादी के दिवानों को
कभी न भूलें हम देश पे
मर मिटने वाले परवानों को

किसी ने खोया पिता
किसी ने अपना लाल
किसी ने खोया भाई
किसी ने अपना सुहाग

अपनी जान लूटा कर
जिन्होंने हमें फिजां_ए_आजादी दी
हम भी रहें तैयार अपनी जान लूटाने को

देश भक्ति, चाहते, मोहब्बतें, दिवानगी
जिन्हें थी अपने वतन से

चलो फिर से याद करें
उनके वतन परस्ती को
और उनके दिवानगी को

नहीं भूले हैं, नहीं भूलेंगे
उनकी र्कुबानियों को
बलिदानों के रंग में रंगे
तिरंगे के आन बान और शान को

शत शत नमन करें हम
सरहद पर तैनात भारत माँ के वीर, जांबाज सपूतों को
जीन शूरवीरों के शौर्य से
है अनंत काल से अटल अडिग, अखंड भारत की शान को

चलो फिर से याद करें अपने लहू में डुबोकर इतिहास लिखने वालों को

आज हर भारत वासियों के गर्व, मान-सम्मान, अभिमान का दिन

रगों में अपने देश भक्ति बहाएँ
चलो फिर से तिरंगा लहराएँ
चलो फिर से जश्न_ए_आजादी मनाएँ

आज आजादी के दीवानों, परवानों, बलिदानों को याद करने का दिन
शान से तिरंगा लहराने का दिन….

अपराजिता कुमारी
मध्य विद्यालय जिगना जगन्नाथ
प्रखंड-हथुआ
गोपालगंज

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version