Site icon पद्यपंकज

अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस-विजय सिंह नीलकण्ठ

अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस

बीस नवम्बर को सारा जग
बाल दिवस मनाता है
बच्चों के हित व अधिकार
सब बच्चों को बतलाता है।
यूनिसेफ ने दुनियाँ के
हर बच्चों को है गोद लिया
इससे पहले किसी संस्था ने
न ऐसा कोई काज किया।
हम बड़ों का है कर्तव्य
बच्चों पर रखें ध्यान सदा
शोषित न हो एक भी बच्चा
न शोषण हो यदा-कदा।
हर बच्चे को रोटी कपड़ा
स्वास्थ्य शिक्षा का है अधिकार  
जिसे दिलाने को हरदम
यूनिसेफ रहता तैयार।
लेकिन अब भी बहुत से बच्चे
सारी सुविधा न पाते हैं
सबको सबकुछ न मिल पाता
न भरपेट भोजन भी खाते हैं।
जिम्मेदार हैं ऐसे मात पिता जो
कई बच्चे जन्माते हैं
लेकिन देखभाल न कर उसका
स्वयं पर छोड़ जाते हैं।
करता हूँ ऐसों से विनती
एक दो ही संतान जनें
सुख पूर्वक जीवन बीतेंगे
हर सुविधा का उपभोग करें।

विजय सिंह नीलकण्ठ
सदस्य टीओबी टीम

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version