स्तनपान है अमृतपान
शिशु जन्म के फौरन बाद
कराएं सभी मां स्तनपान
मां का दूध है अमृत समान
रहता जीवन भर अभिमान।
मां का दूध जीवन की धारा
निर्भर इस पर जीवन सारा
कराएं छ: माह केवल स्तनपान
स्तनपान बच्चों की शान।
मां का दूध सौ-प्रतिशत सुरक्षित
शिशु का यह अधिकार आरक्षित
स्तनपान रखता आजीवन स्वस्थ
करता जीवन का मार्ग प्रशस्त।
मां का दूध बौद्धिक क्षमता बढ़ाता
मां व शिशु की भावना जगाता
मां के दूध में है पौष्टिकता भरपूर
घातक बीमारियों को भगाता दूर।
माताओं के लिए है यह वरदान
रहे मां निरोग जो कराए स्तनपान
शिशु को यह संक्रमण से बचाता
साथ ही प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता।✍️ शुकदेव पाठक
मध्य विद्यालय कर्मा बसंतपुर
कुटुंबा, औरंगाबाद, बिहार
0 Likes