Site icon पद्यपंकज

स्तनपान है बहुत आवश्यक-अनुपमा अधिकारी 

Anupama

स्तनपान है बहुत आवश्यक

सुनो-सुनो प्यारी सखियों
स्तनपान से नष्ट नहीं होती काया,
स्तनपान से ही बढ़ती है
बच्चों के प्रति मोह माया !

स्तनपान से मिलता है
नवजात शिशु को प्राण,
स्तनपान से ही होता है
जननी होने का प्रमाण!

ले लो सखियों तुम सब
यह सरल सा है ज्ञान,
माँ का दूध ही होता है
बच्चों के लिए अमृत समान!

बहुत सारी बीमारियों से
रखता है बच्चों को दूर,
बहुत ही शक्तिमान होता है
बस माँ का पहला दूध!

छः माह तक बच्चों को
बाहरी आहार मत देना,
अगर बच्चों को रखना हो स्वस्थ
छः माह तक बस माँ का दूध ही देना!

माँ के दूध में मिलता है सबकुछ
ये है ईश्वरीय वरदान,
बिना कुछ भी सोचे सखियों
बस कराओ बच्चों को स्तनपान!

अनुपमा अधिकारी 

प्राथमिक विद्यालय पौआखाली
किशनगंज बिहार

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version