स्तनपान कराना है
माता के दूध से प्रतिरोधक क्षमता
बढ़ाकर कुपोषण दूर भगाना है।
माता के स्तन से निकलता अमृत की
धारा मानता है जग सारा।
छह माह स्तनपान कराना है
बच्चे का शारीरिक मानसिक
बौद्धिक विकास बढ़ाना है।
जिसको न माता का दूध मिला
अमृत समान वत्सल से भरा
माता का दूध है पोषण युक्त
माता रखे सदा यह ध्यान
स्तनपान से बढ़ेगा सम्मान।
आधुनिकता को न अपनाना है
शरीर के बनावट का भ्रम मिटाना है
बच्चे को दूध पिलाना है
बच्चे का समुचित विकास कराना है।
स्तनपान को बढ़ावा देना है
घर-घर संदेश पहुंचाकर
बच्चे को पौष्टिक दूध दिलाना है
माता के ममता को जगाना है।
माताओं को प्रेरित कर
बच्चे को स्वस्थ बनाना है
कुपोषण को दूर भगाना है
स्तनपान कराना है।
ब्यूटी कुमारी
बछवाड़ा, बेगूसराय, बिहार
0 Likes