छात्रों की वित्तीय साक्षरता
ज्ञान का मंदिर है विद्यालय,
सीखो यहाँ जीवन के विभिन्न पहल ।
सिर्फ अंक नहीं, समझो ये बात,
धन का प्रबंधन भी है अनोखा खेल।
बचत से होती भविष्य की नींव,
सपनों को देती ठोस प्रतीक।
हर रुपये की कीमत जानो,
खर्च से पहले सोचो और जानो।
पॉकेट मनी का रखो हिसाब,
न हो व्यर्थ खर्चे का जवाब।
छोटे-छोटे लक्ष्य बनाओ,
धीरे-धीरे पूंजी बढ़ाओ।
बैंक, खाते, ब्याज, निवेश,
इनसे न रखो कभी अविश्वास।
कमा के बचाओ, बुद्धि लगाओ,
जीवन को समृद्ध बनाओ।
फिजूल लोन के चक्कर मे न फसना ।
उधार की जिंदगी को असल जिंदगी न समझना ।
साक्षर वो नहीं जो लिख पढ़ ले,
सच्चा साक्षर वही जो धन का अर्थ समझ ले —
धन का मूल्य, परिश्रम का मान,
वित्त साक्षरता है जीवन की पहचान।
प्रस्तुति – अवधेश कुमार , उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रसुआर , मरौना , सुपौल
0 Likes

