Site icon पद्यपंकज

बाल अधिकार-ब्यूटी कुमारी

Beauty

बाल अधिकार

शिक्षा पोषण प्यार
है बाल अधिकार
बाल श्रम बाल दुर्व्यवहार
का हो उन्मूलन।
खुलकर बचपन को जीने दो
यह अधिकार हमारा है।
हम बच्चे हैं भेदभाव से दूर
अब करो नहीं हमको मजबूर
हम शिक्षा पाकर करें विकास
नित नया सीखने का करें प्रयास।
शिक्षा पोषण प्यार है बाल अधिकार
हम बच्चे दिल के हैं सच्चे
ना करो हमें मार पीट
प्यार से अपनी बात मनवा लो
बस्ते का बोझ न हम पर डालो
मुस्कान बचपन की मुख पर खिलने दो
जो अधिकार मिला बचपन को
उस अधिकार में पलने दो।
गरीबी से तंग परिवार के बच्चे
हो जाते कुपोषण के शिकार
बच्चे को मिले पौष्टिक आहार।
यही है बाल अधिकार
बच्चों को मिले कानूनी सुरक्षा
देखभाल और संरक्षण
शिक्षा और संस्कार मिले
होगा बच्चे का उज्ज्वल भविष्य
राष्ट्र की होगी प्रगति
समाज में जागरूकता लाना है
बच्चे को बाल अधिकार दिलाना है
शिक्षा पोषण प्यार है बाल अधिकार।

ब्यूटी कुमारी

मध्य विद्यालय मराँची
बछवाड़ा, बेगूसराय

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version