Site icon पद्यपंकज

क्रिकेट-निधि चौधरी

क्रिकेट

जंगल में बंदर जी बोले

चलो आज क्रिकेट खेलें।
सबने इसमे सहमती जताया
अंपायर हाथी को बनाया।
बैटिंग करने गधा आया,
पहले बॉल में कैच उड़ाया।
बल्ला ले कर लोमड़ी आई,
कुछ ही देर में शतक लगाई।
बॉलिंग करने बिल्ली आई,
पहले बॉल में विकेट गिराई।
एक ही ओवर बचे छह बॉल,
अब और कौन दिखाए कमाल।
भालू आया लेकर बल्ला,
होने लगा जंगल में हल्ला।
पहले बॉल में मारा शॉट,
दूजे में हुआ रन आउट।
बल्ला घुमाते, कप्तान शेर आया,
ऊँट महाराज ने पगबाधा आउट कराया।
सूड़ उठा कर हाथी ने,
किया आउट का इशारा,
गुस्से में शेर दहाड़ा,
क्रिकेट का सारा खेल बिगाड़ा।

निधि चौधरी
प्राथमिक विद्यालय सुहागी
किशनगंज बिहार

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version