Site icon पद्यपंकज

है सुरक्षित कोरोना टीकाकरण-धीरज कुमार

Dhiraj

है सुरक्षित कोरोना टीकाकरण

जब जीवन की डोर कमजोर पड़ने लगी थी।

करोना के डर से सारी दुनिया घर पर रह रही थी।

न कोई दवा थी न ही कोई टीका था।

बस सारे लोगो का भरोसा भगवान पर टिका था।

फिर वैज्ञानिकों ने खूब मेहनत कर कोरोना के टीका की खोज कर दिखलाया है।

दो डोज टीका की लगवा कर कोरोना महामारी से लड़ना है।

हर जिंदगी को सुरक्षित रखने को भारत देश ने ठाना है।

पाकर नई प्रतिरोधक क्षमता जिंदगी को बचाना है।

हो जाइए तैयार अगर अभी तक अपने टीका नहीं लगवाया है।

जागरूक नागरिक बन खुद और परिवार को सुरक्षित करवाना है।

न किसी डर में रहिए और अफवाहों से खुद को दूर रखना है।

टीका सुरक्षित है ये जिसने भी लगवाया उनका कहना है।

सभी विद्यालय खुल चुके हैैं बच्चो के बीच प्रतिदिन शिक्षकों का आना-जाना है।

खुद सुरक्षित रहना है इसलिए शिक्षकों को टीका अवश्य लगवाना है।

इस शिक्षक दिवस को टीका लगवाकर पूरे गर्व से मानना है।

5 सितंबर से पहले सभी गुरुजनों को टीका केंद्र जाकर टीका जरूर लगवाना है।

शुरू है कोरोना महा टीकाकरण अभियान तैयार हो जाइए।

नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जा टीका लगवाकर देश के रक्षक बन जाइए।

धीरज कुमार
उ. म. वि. सिलौटा

भभुआ कैमूर

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version