Site icon पद्यपंकज

हमारी शान है हिंदी-एम० एस० हुसैन “कैमूरी”

M S HUSSAIN

हमारी शान है हिंदी

हमारी शान है हिंदी
हमारी जान है हिंदी
भारतीय संस्कृति की
अनोखी पहचान है हिंदी

भारत की प्रथम राष्ट्रभाषा
हम सबकी आन है हिंदी
अनपढ़ से जो ज्ञानी बनाए
ऐसी अनोखी ज्ञान है हिंदी

भारतेंदु हरिश्चंद्र की
संपूर्ण ईमान है हिंदी
ग्रंथों और विज्ञानों की
अनुपम बखान है हिंदी

भाषाएं तो आईं हैं बहुत
सबों की उत्थान है हिंदी
पारसाई, महादेवी, हरिश सा
कवियों की ज़बान है हिंदी

जो कोई बात करे हिंदी में
बन जाती मिष्ठान है हिंदी
जो भी पहने इसको चमके
उत्तम सा परिधान है हिंदी

भोजपुरी, बंग्ला, अंग्रेजी की
खूद ही गुलिस्तान है हिंदी
उर्दू ने बखूबी मान लिया है
सगी बहन समान है हिंदी।

एम० एस० हुसैन “कैमूरी”
उत्क्रमित मध्य विद्यालय
छोटका कटरा
मोहनियां कैमूर बिहार

0 Likes
Spread the love
WhatsappTelegramFacebookTwitterInstagramLinkedin
Exit mobile version