Site icon पद्यपंकज

हिन्दी भाषा-प्रकाश प्रभात

हिन्दी भाषा

हिन्दी हम सबों की राष्ट्रभाषा है !
जिनसे हम सबों की अभिलाषा है!!
हिन्दी हमारी शान है,
विश्व में जिसकी पहचान है ।
हिन्दी से हैं हम, उर्दू भी एक ज़बान है ।
हिन्दी देश की आन-बान है,
ये गुलशन सारा जहान है ।
हिन्दी हम सबों की राष्ट्रभाषा है!
जिनसे हम सबों की अभिलाषा है!!
हिन्दी सभी से प्यारी भाषा है ।
यह एक उपवन हमारा है ।
अक्षर-अक्षर जोड़ के बनी सारी भाषा है ।
हिन्दी उत्तम विद्या जहान सारा कहता है ।
हिन्दी हम सबों की राष्ट्रभाषा है!
जिनसे हम सबों की अभिलाषा है!!
हिन्दी भारत माँ की शान है,
हिन्दी तिरंगे की पहचान है ।
जम्मू से कन्याकुमारी तक-
हिन्दी हम सबकी जान है ।
बंग से लेकर भुज तक
हिन्दी एक सम्मान है ।
हिन्दी हम सबों की राष्ट्रभाषा है!
जिनसे हम सबों की अभिलाषा है!!
रंग-रुप, वेश-भाषा सभ्यता जिसकी पहचान है ।
हिन्दी जिसके कण-कण में बसता,
मेरा भारत देश महान है ।
अज्ञानी को ज्ञानी बनाए, हिन्दी ऐसी भाषा है ।
निराशा छोड़ आशा जगाए, ऐसी राष्ट्रभाषा है ।
हिन्दी हम सबों की राष्ट्रभाषा है!
जिनसे हम सबों की अभिलाषा है!!

प्रकाश प्रभात (शिक्षक)
प्रा. वि. बाँसबाड़ी
बायसी पूर्णियाँ
पिन- 854315
(बिहार)

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version