जागो प्यारे
जागो प्यारे हुआ सवेरा,
मैं देखूं हंसता मुख तेरा।
होठ हिला कर कमल खिलाओ,
रुनुक झुनुक पैजनी बजाओ।
मुझे लुभाओ तुम गा-गा कर,
मीठे-मीठे बोल सुना कर।
सबके मन में अमृत घोलो,
जागो प्यारे आंखे खोलो।
1 Likes
Khushboo Kumari


