नन्हें बच्चे
हम नन्हें बच्चे काफी श्रम करते हैं
आसमान में उडने का दम भरते हैं ।
मेहनत से हम इतिहास लिखेंगे
धरती से आकाश लिखेंगे
अपनी मातृभूमि के मस्तक पर
विजय का ताज लिखेंगे
हम आज ये प्रण करते हैं
छोटे छोटे नेत्र है और बडे बडे सपने
मुश्किलों से कह दो न आए राह मे अपने
मुश्किल को हम आसान करेंगे
दूर आनेवाले हर तूफान करेंगे
भारत का ज्ञान सबसे महान
कहता था ये सारा जहान
खो गया है जो फिर से वो सम्मान पाएँगे
विश्व पटल पर अपनी पहचान पाएँगे
हम आज ये प्रण करते हैं
आसमान में उडने का दम भरते हैं ।
कुमारी अनु साह
प्रा. वि. आदिवासी टोला भीमपुर , छातापुर सुपौल
0 Likes