दिवाली।
-सादगी से दिवाली।
आओ बच्चों चलो मनाने
मिलकर हम सब दिवाली,
आएँगी सज-धज कर घर में
डोली पर बैठकर माँ काली।
दीपों से हम घर को सजाएँगे
मधुर से सजाएँगे हम थाली,
धूप अगरबत्ती माँ को दिखाएँगे
घर में होगी खुशहाली।
छप्पन प्रकार बनेगा घर में
खाएँगे सब भर- भर थाली,
आज खाने पर आ रही है
बड़े भैया की छोटी साली।
हम सब मिलकर सादगी से
मनाएँगे घर में दिवाली,
शोर शराबा नहीं करेंगे
प्रेम से बोलेंगे जय काली।
नीतू रानी (विशिष्ट शिक्षिका)
स्कूल -म०वि० रहमत नगर सदर मुख्यालय पूर्णियाँ बिहार।
0 Likes

