पढ़ाई जीवन का आधार है
आओ जग का मान बढ़ाएं
कुछ कर के नाम कमाएं ।
ऐसे ही रहना बिल्कुल बेकार है
क्योंकि पढ़ाई जीवन का आधार है ।।
आओ मिलकर एक शुरुआत करें
घर-घर घर जाकर बात करें ।
शिक्षा के बिना जीवन बेकार है
क्योंकि पढ़ाई जीवन का आधार है ।।
अगर हमारे बच्चे रह गए अनपढ़
हमारी कोई चीजों को नहीं पाएंगे पढ़ ।
तो फिर ऐसी जीवन अस्वीकार है
क्योंकि पढ़ाई जीवन का आधार है ।।
नई दिशा, नई जोश, नया उमंग है
यह देखो शिक्षा की बह रही तरंग है ।
शिक्षा पाना सबका अधिकार है
क्योंकि पढ़ाई जीवन का आधार है ।।
शिक्षा है जग में अनमोल रतन
हाँ प्यारे तुम करो, इसका जतन ।
शिक्षा ही सब को स्वीकार है
क्योंकि पढ़ाई जीवन का आधार है ।।
शिक्षा से तुम दूर ना जाओ
पढ़ाई में ही तुम मन लगाओ ।
विनती यही हमारी बारंबार है
क्योंकि पढ़ाई जीवन का आधार है ।।
✍✍✍एम० एस० हुसैन
उत्क्रमित मध्य विद्यालय
छोटका कटरा
मोहनियां कैमूर