पानी से जिंदगानी
वर्षा से जीवन मिलता है, खेतों को हरियाली,
हरे भरे पेड़ों की प्रकृति करती रखवाली।
पानी की बुंदे है बहुत किमती, यही सच्चा सोना,
इसी से आबाद रहेगा घर का कोना-कोना।
पानी से ही है जिंदगानी है मिलती सबको थाली।।
जगह-जगह पर पेड़ लगाने से जलस्तर बढ़ेगा,
उपलब्ध होगा भरपूर लकड़ियां, फल फूल मिलेगा।
पौष्टिक भोजन ग्रहण करने से होगी सबके गालों पर लाली।।
सिंचाई सुविधा होने से खेतों में फसल लहलहाते,
अच्छी उपज प्राप्त होने पर मजदूर किसान हर्षाते।
अर्थव्यवस्था मजबूत रहेगा कभी जेब न होगा खाली।।
वातावरण स्वच्छ रहता है प्रदूषण नियंत्रित रहेगा,
प्रर्यावरण स्वच्छ रहने पर शरीर रोग मुक्त रहेगा।
पशु पक्षी भी खूब हर्षाते, खुश होते बागों में माली।।
जैनेन्द्र प्रसाद रवि
बाढ़, पटना
0 Likes