Site icon पद्यपंकज

परिवार-दिलीप कुमार गुप्त

परिवार

नन्हे मुन्ने मधुर मधुप गुंजन
बड़े बुजुर्ग बरगद शीतल छाया
भाई भाई का साथ निभाया
बहनो ने जब हाथ बँटाया
मात पिता का संबल पाकर
निखरित प्रमुदित होता परिवार ।

सुख दुःख दो तीरो संग
हर्ष विषाद के गीतों संग
हर उलझन को सुलझाया
तपन तिमिर दूर हटाया
स्वर्णिम आश प्रभा दिखाकर
प्रगति पथ बढता परिवार ।

हर मन समाहित द्वन्द्व भाव
संबंधों मे जब पड़ा खटास
विषमता का विष बेल पले
संकीर्णता दंभ द्वेष बढे
सरस सुगम संकल्प गहाकर
अटूट विश्वास जगाता परिवार ।

मात पिता की कड़वी बोली
जैसे कड़वी पकी निबोली
कर आत्मसात हो चरित्र निर्माण
पाता आरोग्य चतुर सुजान
समन्वय संस्कृति का आधार
भाव एकत्व दर्शाता परिवार ।

हँसी ठिठोली संग संग
आनंदित जीवन उपवन
एक दूजे का त्याग समर्पण
सुरभित तन अन्तर्मन
शुभ संस्कार मलय बहाकर
ऐश्वर्य सौरभ लुटाता परिवार ।

भौतिकवादी संस्कृति कोरी
तथापि संबंध नही अधूरी
मर्यादित पावन पथ चलकर
मुखरित हो रिश्तों की डोरी
परस्पर प्रेम विश्वास जगाकर
स्नेहिल बंधन बांधता परिवार ।

यहाँ सीखते नैतिक शिक्षा
पाते हर पल सद्भाव की दीक्षा
भूलों का होता परिमार्जन
सदकर्मो का होता अभिनंदन
जीवन मूल्यों का यही धरोहर
संजोये फूलता फलता परिवार ।

दिलीप कुमार गुप्त

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version