Site icon पद्यपंकज

पितृपक्ष के भाव- अमरनाथ त्रिवेदी

Amarnath-Trivedi

पितृ पक्ष के भाव

जिनमें  है पिता की भक्ति ,
वही तो पितृ तर्पण करते ।
अपने उर में श्रद्धा लेकर ,
वही  तो पित्र पूजन  करते ।

सब पूर्वजों का दिया हुआ ,
उनका ही सब आभार है ।
उनकी भावनाओं को नित समझें
तो अपने जीवन का  उद्धार है ।

कृतज्ञता  ज्ञापित  करने को,
यह वर्ष में एक बार आता है ।
आश्विन माह के कृष्ण पक्ष को ,
यही श्रद्धा विशेष दे जाता  है ।

इसमें  पितरों  को   पानी  देना ,
औ पिंडदान  करना  भक्ति से ।
यही शुभ भावना रख दिल में,
कर्त्तव्य करना निज शक्ति से ।

जाने कौन नगरिया में ,
 हमारे   पितृ जन रहते हैं ।
पर परोक्ष रूप में वे ही तो
कष्ट निज जन हेतु  सहते हैं ।

उनका उपकार बहुत है हम पर ,
वे ही देवों से नित प्रार्थना करते ।
हमारे अभ्युदय की नित  सोचते ,
वे ही हमारे जीवन धन्य करते ।

आगे   बढ़ने  को   नित  नित ,
उनका आशीर्वाद बहुत जरूरी है ।
वे  ही  हमारे   पुरखे पूर्वज हैं ,
करना उनका  सम्मान  जरूरी है ।

अमरनाथ त्रिवेदी
पूर्व प्रधानाध्यापक
उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगरा
प्रखंड बंदरा , जिला मुजफ्फरपुर

1 Likes
Spread the love
Exit mobile version