रक्षा बंधन
सावन के पूर्णिमा को आया
रक्षाबंधन का पावन त्योहार।
राखी है भाई बहन का प्यार
बहना भाई के माथे पर
लगाती रोली चंदन
कलाई पर राखी बांध
भाई के लिए दुआ मनाती।
मिठाई खिला भाई का
मुंह मीठा करती
भाई खाता बहन की
रक्षा का सौगंध।
बहन कर्णावती हुमायूं को
भेजी थी राखी रक्षा के वास्ते
इतिहास है इसका गवाह।
सदा बहन की रक्षा करना
भाई को बतलाती राखी।
रंग बिरंगी राखी से भाई
की कलाई सजाती बहना।
रक्षा बंधन का त्योहार आया
भाई बहन के प्रेम का सौगात लाया।
प्रीत के धागे के बंधन में
स्नेह का उमर रहा संसार
सबसे सच्चा होता है
भाई बहन का प्यार
आया रक्षा बंधन का त्योहार।
✍️ ब्यूटी कुमारी
बछवारा, बेगूसराय
0 Likes