समय का महत्व
समय बड़ा बलवान है
करो सदा इनका सम्मान,
इनसे किया जो भी मित्रता
कहलाया वो महान है।
समय के साथ चलना है सबको
कर लो समय की पहचान,
यही समय की माँग है
न बन कोई इससे अंजान।
घड़ी बताती है हम सबको
मेरी तरह चलते रहना है,
अगर जीवन में रुक जाओगे
तो ! मंजिल कभी न पाओगे।
सूरज और चंदा भी सबको
देता एक संदेश है,
समय का पालन करो हमेशा
जैसा हम करते रहते हैं।
पूरब से आता हूँ समय पर
पश्चिम में अस्त हो जाता हूँ,
प्रतिदिन यही दिनचर्या है मेरा
सभी को समय का महत्व बताता हूँ।
पवन हमें देता है एक सीख
कर्मवीर कभी रुकते नहीं,
मेरी तरह चलते हैं हरदम
आगे बढ़ते ही जाते हैैं।
समय लेता है सबकी परीक्षा
इसमें सफल हो जाना है,
कठिन परिश्रम कर जीवन में
भविष्य को उज्ज्वल बनाना है।
भवानंद सिंह
शिक्षक
अररिया, बिहार
0 Likes