Site icon पद्यपंकज

शिक्षक-मुकेश कुमार

शिक्षक

आओ हम सब मिलकर बच्चों का भविष्य बनाएं,
हम शिक्षकों को जो काम मिला, उसे महान बनाएं। 
सरकारी विद्यालयों में परिवर्तन की लहर चल चुकी है,
अपने आप को उस काबिल बनाएं। 
अपने आत्मबल को ऊँचा करना है, बच्चों के भविष्य को बेहतर करना है। 
हमारे विद्यालय में वैसे बच्चें आते हैं,
जिनके अंदर प्रेरणा की कमी है,
आओ सब मिलकर बच्चों को सही दिशा दिखाएं।
एक दिन ऐसा आएगा, शिक्षक फिर से महान कहलायेगा,
बच्चों के अंदर आत्मबल बढ़ जाएगा,
फिर कौन उसे रोक पायेगा। 
अब हमारा एक लक्ष्य होना चाहिए,
बच्चों के अंदर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उनके सार्वभौमिक विकास पर ध्यान होना चाहिए। 
कहते हैं कलयुग में ऐसा होता है,
जो जैसा करे, वैसा उसके साथ घटता है। 
तो फिर हम सब मिलकर ऐसा करें,
बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल करें, अपने यश को बढ़ाएं, समाज को नई दिशा दिखाएं। 
वह दिन अब दूर नहीं, जहां हर बच्चा अपने को बेहतर बनाएगा,
शिक्षकों की खोई हुई प्रतिष्ठा, पहले जैसा वापस दिलाएगा। 
हम शिक्षक अब यह प्रण लें
साथ में मिलकर श्रेष्ठ भारत बनाएं,
बच्चों को ऐसी शिक्षा दें, वह अपने भविष्य को उज्ज्वल और बेहतर बनाएं।। 

मुकेश कुमार
उ.म.विद्यालय धनगढा
दिघलबैंक किशनगंज, बिहार

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version