Site icon पद्यपंकज

सुंदर बिहार सुखमय संसार-नूतन कुमारी

सुंदर बिहार सुखमय संसार

बाँटे खुशियों के पुष्प हजार,
बावली हो करें सबसे प्यार,
सुंदर बिहार की अप्रतिम छवि से,
कर दूँ सद्गुणों की बौछार।

भाईचारे की ज्योत जला दूँ,
विश्व को दूँ कायाकल्प विचार,
प्रेम से दिल जीत लूँ सबका,
प्रेम की ताकत है अपरम्पार।

लोभ-लिप्सा को दूर करें हम,
मिलजुल कर सभी कलमकार,
होगें विकार मुक्त, हमसब यूँ ही,
फैले चहुँ ओर अनंत प्रेम की पुकार।

काश! यह स्वप्न पूर्ण हो जाए,
विश्व बने सुसंगठित परिवार,
सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो,
बस! जुड़े ह्रदय से ह्रदय के तार।

भेदभाव को दूर करें हम,
चलों सिखाएं स्नेह व प्यार,
सुंदर बिहार सुखमय संसार,
यही करती हूँ दुआ मैं बारम्बार।

नूतन कुमारी (शिक्षिका)
डगरुआ, पूर्णियाँ, बिहार

0 Likes
Spread the love
WhatsappTelegramFacebookTwitterInstagramLinkedin
Exit mobile version