Site icon पद्यपंकज

ठनका वज्रपात-अपराजिता कुमारी

ठनका वज्रपात

मानसून आ चुका है, बच्चों !
काले काले बादल घिर आए
कड़ कड़ कड़ कड़ बिजली कड़की
यह बज्रपात ठनका भी हो सकती है।

ऐसे में रखनी कुछ सावधानी है, बच्चों !
जल्दी पक्के मकान की शरण में जाना
पर ऊँचे पेड़ बिजली के खंभे के नीचे मत जाना
सफर में वाहन के अंदर ही रहना।

बिजली सुचालक यंत्र, टेलीफोन, मशीन का उपयोग नहीं करना है, बच्चों !
बाइक, तार की बाड़, खंभा से दूर ही रहना
कड़ कड़ कड़ कड़ बिजली कड़की।

गीले खेत रोपनी छोड़ जाना झट,
सूखे सुरक्षित स्थान पर लोगों !
या पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे लकड़ी, प्लास्टिक, सूखे पत्ते रख लेना लोगों !

ना कहीं जा सको तो,
दोनों पैर सटाकर ऊकड़ू मुकड़ू बन
बैठ जाना है, बच्चों !
लेटना बिल्कुल नहीं जमीन पर
धातु की वस्तु, छड़ी, छाता, के संपर्क में ना रहना है, बच्चों !

फिर भी ठनका से घायल हो कोई
तो आवश्यकतानुसार CPR देना
और जल्दी चिकित्सा केंद्र ले जाना है, बच्चों!

अपराजिता कुमारी

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जिगना जगरनाथ हथुआ गोपालगंज

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version