Site icon पद्यपंकज

तोता-नरेश कुमार “निराला”

तोता

हरे रंग का सुन्दर तोता
प्यारा सा मनमोहक तोता,
सीताराम दुहराता तोता
सबके मन को भाता तोता।

पिंजरा देख डर जाता तोता
लाल चोंच दिखलाता तोता,
हरी मिर्च को खाता तोता
पंख फैला उड़ जाता तोता।

जामुन पेड़ पर जाता तोता
मीठे गीत सुनाता तोता,
कुतर-कुतर कर खाता तोता
नीले नभ उड़ जाता तोता।

ठुमक-ठुमक कर चलता तोता
कलाकार भी होता तोता,
करना नकल सिखाता तोता
इतराता-इठलाता तोता।

आखेटक से डरता तोता
शेर सी दौड़ लगाता तोता,
कर्कश नहीं सुनाता तोता
तरु कोटर सो जाता तोता।

पैरों से फल खाता तोता
सब्जी खूब चबाता तोता,
मिट्ठू नाम बताता तोता
सुबह-सुबह जग जाता तोता।

@रचनाकार-
-नरेश कुमार “निराला”
सहायक शिक्षक
प्राथमिक विद्यालय केवला
छातापुर, सुपौल
9113793549

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version