वैज्ञानिक आविष्कार
पैदल चलकर जब हुए विकल
मैकमिलन ने बनाया साईकिल।🚲
कार्ल बेंज ने मोटर कार बनाया।
🚗 झटपट मंजिल तक पहुंचाया ।
स्टीफेन्सन ने बनाया रेल,🚃
शहर शहर की कराया सैर।
राइट ब्रदर्स विमान ले आए,✈️
देश विदेश का सैर कराए।
मारकोनी ने रेडियो बनाया,
सबका मनोरंजन कराया।
ग्राहम बेल टेलिफोन ले आए,☎️
देश दुनिया से बात कराए।
पास्कल ने केलकुलेटर बनाया,
झट से जोड़ घटाव कराया।
मार्टिन कूपर ने मोबाइल बनाया,📱
चलते फिरते वार्तालाप कराया।
थॉमस एल्वा एडिसन ने बल्ब
बनाया, 🎈
रात को दिन जैसा चमकाया।
🙏धन्य हैं ये वैज्ञानिक महान,
इन्हें ना भूलेगा ज़हान।-२🙏💐
नीभा सिंह
फोरबिसगंज, अररिया