रुप घनाक्षरी छंद में
सीमाओं की रक्षा हेतु,
कुर्बानी भी देनी होगी,
कभी नहीं अधिकार, माँगा जाता हाथ जोड़।
बार-बार मरने से-
अच्छा होगा खेत आना,
डरकर भागता जो, कहलाता रणछोड़।
बिना अब देर किए-
इजराइल की भांति,
शत्रु के ऊपर करें ,प्रहार ताबड़तोड़ ।
आतंक की घटनाएंँ-
बन गई हैं नासूर,
नहीं रह सकते हैं, समस्या से मुंँह मोड़।
जैनेन्द्र प्रसाद ‘रवि’
म.वि. बख्तियारपुर पटना
0 Likes

