Site icon पद्यपंकज

आस की रौशनी – कंचन प्रभा

Kanchan

फूलों की खुशबू

नभ प्रभात की आस

भवरों की गूँजन

संसार का मोह पाश

है तिमिर लौ उस खण्डहर में उभरी

धरती की लाली

अम्बर की रंगत

जुगनु की जगमग

तारती हर संकट

है तिमिर लौ उस खण्डहर में उभरी

अवरोधक प्रलय में

दृढ़ हृदय मंथन

कौतूहल निश्छ्ल

छू कर नभ गगन

है तिमिर लौ उस खण्डहर में उभरी

है प्रयास जो

निर्भय उस जन का

करता नित सृजन

अपने ही मन का

है तिमिर लौ उस खण्डहर में उभरी।

कंचन प्रभा
रा0मध्य विद्यालय गौसाघाट ,दरभंगा

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version