Site icon पद्यपंकज

कर्म का रहस्य -अमरनाथ त्रिवेदी

Amarnath Trivedi

सम्बल तप -त्याग का ,
चला रहा संसार को ।
कर्मपथ निष्कंटक नही,
बतला रहा निज सार को ।

है दिग्भ्रमित होता मनुज ,
बुद्धिबल छीजती है जहाँ ।
संदर्भ यदि विचलित न हो ,
मिलती सफलता है तहाँ ।

श्रेष्ठ कर्मों का फलितार्थ भी ,
निहितार्थ से जुड़ता यहाँ ।
देव -देवियों के लिए फल ,
कर्म बिन मिलता कहाँ ।

पथ कर्म का निष्कंटक नही ,
यह सृजन बीच संग्राम है
देहधारियों के लिए यह बड़ा ,
सुख-दुःख का अविराम है ।

यह संसार तपोवन बस्ती है ,
रहे हाथ सदा निज कर्मतल में ।
बनके यशस्वी यतन हित मे ,
रखो पग सुंदर समतल में ।

रचयिता:-
अमरनाथ त्रिवेदी
प्रधानाध्यापक
उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैंगरा
प्रखंड – बंदरा ( मुज़फ़्फ़रपुर)

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version