काले रंग में छिपा उजास
Hidden Light in the Black Colour……
काला है, फिर भी खाली नहीं,
हर रेखा में बसी कहानी कहीं।
ब्लैकबोर्ड की सतह पे जो दिखता नहीं,
वो बदल देता है सोच किसी की वहीं।
चॉक की सफ़ेदी जब चलती है,
तो अंधेरे में रौशनी पलती है।
हर सूत्र, हर अक्षर, हर ज्ञान का भाव,
बन जाता है उजाले की ठोस नाव।
कभी ये रंग डराता है रात बनकर,
कभी यही रंग पढ़ाता है दिनभर।
जो आँखें देखें सिर्फ रंग का चेहरा,
वो कैसे समझें इसके भीतर का सवेरा?
अध्यापक की उँगली जब इसमें चलती है,
तो एक पीढ़ी की किस्मत बदलती है।
कालेपन में जो उजियारा है बसा,
वो हर छात्र के भविष्य का ध्वजा।
तो मत समझो इसे सिर्फ अंधकार,
यह तो ज्ञान का है सबसे सुंदर उपहार।
जहाँ दिखता है स्याह सन्नाटा,
वहीं छुपा है उजाले का न्याता।
➡️पुष्पा प्रसाद(विशिष्ट शिक्षिका)
➡️राजकीय कन्या मध्य विद्यालय कुचायकोट, गोपालगंज(बिहार)
