Site icon पद्यपंकज

गीत – सुधीर कुमार

Sudhir Kumar

सबको मिलकर लड़ना होगा।

हरदम आगे बढ़ना होगा ।।

महँगाई से लड़ना है अब ,

जिसने लूटा चैन सभी का ।

इसके कारण रोते हैं सब ,

यह है दुश्मन देख अभी का ।।

उत्पादन ज्यादा कर हमको ,

इससे आज निपटना होगा ।

सबको मिलकर लड़ना होगा ।।

 

लड़ना होगा मजहब के उन ,

अंधे बहरे सब लोगों से ।

खून पिए मानवता का जो ,

आडंबर एवं ढोंगों से ।।

हमें धर्मगत पाखंडों से ,

मन से आज उबरना होगा ।

सबको मिलकर लड़ना होगा ।।

निर्धनता एवं बेकारी ,

दोनों से है हमें लड़ाई ।

त्रस्त रही है जनता इससे ,

होगी कैसे बोल भलाई ।।

श्रम करने से नहीं डरें तो ,

रज को सोना बनना होगा ।

सबको मिलकर लड़ना होगा ।।

 

सुधीर कुमार , मध्य विद्यालय शीशागाछी , 

प्रखंड टेढ़ागाछ , जिला किशनगंज , बिहार

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version