Site icon पद्यपंकज

ज्ञान का दीपक

1000035514.jpg

 

ज्ञान का दीपक
5 अक्टूबर 2025 से विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर
कार्तिक कुमार मध्य विद्यालय कटरमाला गोरोल वैशाली
7004318121

ज्ञान दीप जब जलता है,
अंधकार मिट जाता है।
गुरु का साया संग रहे,
जीवन पथ उजियाता है। 🌞

संस्कारों की ज्योति वही,
जो मन में मान जलाता है।
हर शिष्य के भीतर छिपे,
रत्न को पहचान बनाता है। 💎

वह शब्द नहीं, प्रेरणा है,
वह मार्ग नहीं, दिशा है।
शिक्षक ही तो जीवन का,
सच्चा पुरुषार्थदर्शी ऋषि है🙏

सबको राह दिखाते हैं
वेतन कम क्यों पाते हैं
प्रधानमंत्री की होगी बात निराली
जब मिल जाता पेंशन पुरानी 🧚

नमन उन्हें जो देते हैं,
हर पल शिक्षा का वरदान।
विश्व शिक्षक दिवस पर सब कहें —
“गुरु आप हैं हमारा सम्मान।” 🌺

0 Likes

Kartik Kumar

Spread the love
Exit mobile version