तीन रंग का अपना झंडा
सब देशों से है प्यारा।
शान बड़े निराले हैं इसके,
यह है सिरमौर हमारा।।
केसरिया बल पौरुष भरता।
हरा रंग है स्वरूप धरा का,
श्वेत मध्य में है शांति दर्शाता।।
चलते रहना, संदेश चक्र का।।
विभिन्न रंग से हो, सुभाषित,
सदा एकता का है पाठ पढ़ाता।
धरा से लेकर आसमान तक ये,
हर भारतवासी का मान बढ़ाता।।
यह तिरंगा भारत की शान बढ़ाता है ।
विश्व पटल पर ये पहचान दिलाता है।
बनकर के कफ़न शहीदों वाला यह,
खुद ही खुद गौरवान्वित हो जाता है ।
एम० एस० हुसैन “कैमूरी”
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक
विद्यालय छोटका कटरा
मोहनियाँ, कैमूर
0 Likes