Site icon पद्यपंकज

नये कदम विश्वास के- नीतू रानी

Nitu

नये कदम विश्वास के
ना डगमगाए कभी,
तुम थाम लिया मेरा हाथ
नहीं छोड़ना तुम कभी।

हम हो गए तेरे
तुम हो गए मेरे,
हर सुख- दुःख में तुम साथ निभाना
यही है मेरी अर्जी ।
नये कदम——-२।

कभी किसी बात को न हमसे छुपाना
निडर, बेझिझक होकर हमको बताना,
तभी टिकी रहेगी
जीवन की ये डोरी।
नये कदम विश्वास——-२।

ईश्वर बहुत सोचकर बनाते हैं ये रिस्ते
कदम से कदम मिलाकर चलो
न करो लड़ाई-झगड़े,
सदा सत्य की राह पर चलना
तभी सफल होगी जिंदगी।
नये कदम विश्वास ——२।


नीतू रानी,
स्कूल का नाम-म०वि०सुरीगाॅ॑व प्रखंड-बायसी जिला-पूर्णियाॅ॑ बिहार

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version