Site icon पद्यपंकज

प्रभाती पुष्प – जैनेन्द्र प्रसाद रवि’

Jainendra

मनहरण घनाक्षरी छंद


हर साल नवरात्रि,
माता की चरण आवे,
पूजा बिना सुना लगे
महल अटरिया।

धन पद सुत दारा,
कुछ दिनों का सहारा,
चाहत में यूं ही सारी
बीती रे उमरिया।

छूटे नहीं मोह-माया,
भक्ति नहीं कर पाया,
एक बार मेरी ओर
फेरो माँ नजरिया।

मानव का तन पा के,
भजन न कर पाया,
जाने कैसे मैली हुई
निर्मल चदरिया।

जैनेन्द्र प्रसाद रवि’
म.वि. बख्तियारपुर,पटना

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version