Site icon पद्यपंकज

बिना विचारे नहीं करें – अमरनाथ त्रिवेदी

Amarnath Trivedi

बिना विचारे नहीं करें

बिना   विचारे  नहीं  करें  जीवन  में कोई काम ,
ऐसा यदि नहीं  किया   तो  होगा  बुरा  अंजाम ।

देख सुनकर सोच बढ़ाएँ ,
विचारों में अव्वल हम पाएँ ।

सोच  समझ  नित करना    काम ,
नहीं होंगे  कभी   गलत अंजाम ।

शिक्षा ही    संस्कार  बनाती ,
शिक्षा  ही हम  सबको  भाती ।

  मानव का श्रृंगार  है शिक्षा,
तभी मिलती है पूरी दीक्षा ।

शिक्षा को संस्कारों से जोड़े,
तभी उल्टी बातों को हम छोड़े ।

सोच समझकर जब काम करें हम ,
निश्चित ही उस  काम में दम भरें हम ।

सोचे समझे जो काम है करता ,
वह कभी नहीं   मुश्किल में पड़ता ।

मन का कहे कभी नहीं चलना ,
दिल की बात  सदा ही धरना ।

खुशी खुशी  तभी दिन गुजारें ,
जब सोची समझी नीति हमारे ।

अमरनाथ त्रिवेदी
पूर्व प्रधानाध्यापक
उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगरा
प्रखंड बंदरा , जिला मुजफ्फरपुर

1 Likes
Spread the love
Exit mobile version