Site icon पद्यपंकज

मतदाता दिवस – सुरेश कुमार गौरव

Suresh Kumar gaurav

चलो उठाएँ अपने कदम,
लोकतंत्र की शपथ करें हम।
मतदाता दिवस का पर्व है आया,
अधिकार को समझें,ये है सिखाया।

हर वोट में छुपी ताकत है,
जनता की यही आवाज है।
न धन,न बल के जाल में फँसें,
सच और ईमान के संग चलें।

युवा हो या हो वृद्ध कोई,
मतदान का यह हक न खोई।
अपने मत से करें निर्णय,
देश का भविष्य बने निश्चय।

एक-एक वोट की कीमत जानें,
लोकतंत्र की ताकत पहचानें।
घर-घर में ये संदेश सुनाएँ,
हर नागरिक को जागरूक बनाएँ।।

मतदान हमारा अधिकार है,
ये हर जन का व्यवहार है।
२५ जनवरी को करें संकल्प,
लोकतंत्र मान का यही विकल्प।

चलें साथ में देश के नायक,
हर मतदाता बनें वहाँ सहायक।
कदम बढ़ाएँ, हाथ उठाएँ,
सच्चे नागरिक का फर्ज निभाएँ।

वोट करें, देश बनाएँगे,
जागरूकता से सबको जगाएँगे।
चलो मनाएँ मतदाता दिवस,
लोकतंत्र को करें विशेष।

सुरेश कुमार गौरव
उ. म. वि.रसलपुर फतुहा,पटना(बिहार)

2 Likes
Spread the love
Exit mobile version