राम आएँगे तो अंगना सजाऊँगी,
दीप जलाके मैं आरती उतारुँगी।
राम आएँगे गंगा जल लेके आऊँगी,
चरण धोके चरणामृत पी जाऊँगी।
राम आएँगे तो आसनी बिछाऊँगी,
आसनी पर श्री राम को बिठाऊँगी।
राम आएँगे मैं सबरी बन जाऊँगी,
मीठे फल मैं श्री राम को खिलाऊँगी ।
राम आएँगे तो सत्संग यज्ञ कराऊँगी,
सत्संग कराके मैं ज्ञान लूटवाऊँगी।
राम के आने से मैं खुश हो जाऊँगी ,
उनके चरणों में शीश नबाऊँगी।
नीतू रानी
स्कूल -म०वि०सुरीगाँव
प्रखंड -बायसी
जिला -पूर्णियाँ बिहार।
0 Likes