Site icon पद्यपंकज

शिक्षक -अजय कुमार

शिक्षक

माताऐं देती नव जीवन,
पृथ्वी देती अन्न – जल,
पिता सुरक्षा करते हैं,
लेकिन सच्ची मानवता,
शिक्षक जीवन में भरते हैं,
सही – गलत का बोध कराना,
शिक्षक हमें बताते हैं ,
भविष्य के चुनौतियों से लड़ना,
शिक्षक हमें सिखाते हैं ,
ज्ञान का दीप जलाकर,
अज्ञानता को दूर हटाते हैं,
कौशल की सिख देकर शिक्षक,
जीवन सुख से भरते हैं,
गुरु ईश्वर से बढ़कर है ,
गुरु ईश्वर का बोध कराते हैं,
जीवन में कुछ पाना है तो,
शिक्षक का सम्मान करो,
श्रद्धा से शीश झुकाकर तुम,
सदैव शिक्षक को प्रणाम करो ।

स्वरचित एवं अप्रकाशित
अजय कुमार
विशिष्ट शिक्षक ( 11-12 )
( राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2022 प्राप्त )
प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बरदाहा, सिकटी, अररिया ।

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version