Site icon पद्यपंकज

शिक्षा की ज्योति – ब्यूटी कुमारी

Beauty

शिक्षक हैं शिक्षा के सागर,

ज्ञान के गागर हैं शिक्षक।

कुंभकार, सृजनहार और

भविष्य के निर्माता शिक्षक।

ज्ञान की दिव्य ज्योति जलाकर,

अंधकार से प्रकाश में लाते शिक्षक।

शिक्षक हैं शिक्षा के सागर,

ज्ञान के गागर हैं शिक्षक।

नवजात परिंदों को आसमान में,

उड़ना सिखाते शिक्षक।

बागों के नन्हें पौधों को सींचकर,

हरा-भरा पेड़ बनाते शिक्षक ।

शिक्षक हैं शिक्षा के सागर,

ज्ञान के गागर हैं शिक्षक।

सिंधु में गोता लगाकर,

ज्ञान का मोती चुनवाते शिक्षक।

शून्य से शिखर तक पहुँचाते,

जीवन के सच्चे मार्ग दिखाते शिक्षक।

समर्पण भाव से लगन, कौशल,

जिज्ञासा उत्पन्न कराते शिक्षक।

सत्यनिष्ठ, कर्तव्यपरायण,

गरिमामय होते शिक्षक ।

शिक्षक हैं शिक्षा के सागर,

ज्ञान के गागर हैं शिक्षक।

ज्ञान का अलख जगाते,

अच्छे संस्कार देते शिक्षक।

निष्ठा से शिक्षा देकर,

शिक्षणकर्ता कहलाते शिक्षक।

ब्यूटी कुमारी

मध्य विद्यालय मरांची

बछवारा,  बेगूसराय

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version