सत्य का प्रकाश फैलाए,
हर अंधकार को मिटाए,
स्वार्थ की सीमा से परे
त्याग का दीप बन जाए,
मेरा दीपक जलता जाए।
आँधियों से न घबराए,
हर चुनौती को अपनाए,
संघर्षों का साथी बनकर,
जीवन का अर्थ समझाए,
मेरा दीपक जलता जाए।
ज्ञान का उजियारा लाए,
हर मन रौशन कर जाए,
शिक्षा, सेवा, प्रेम का संदेश,
दुनिया को दिखाता जाए,
मेरा दीपक जलता जाए।
शिक्षा के मंदिर से सदा,
ज्ञान का अलख खूब जगाए,
हर वन-उपवन की भाँति,
बाल मन के अंदर शिक्षा का,
मेरा दीपक जलता जाए।
सुरेश कुमार गौरव
उ. म. वि. रसलपुर,
फतुहा, पटना (बिहार)
1 Likes

