Site icon पद्यपंकज

हमारी धरती – आशीष अम्बर

पृथ्वी दिवस विशेष

धरती है जीवन का आधार ,
आओ मिलकर करें विचार ,
मानव क्यों कर रहा निष्ठुर व्यवहार,
धरती कर रही अब यही पुकार ।

पृथ्वी दिवस का है यह संदेश,
पर्यावरण की रक्षा करे सारा देश,
पेड़ – पौधे का हम पर है उपकार,
घरती माँ का करे यह श्रृंगार ।

धरती बचेगी, तभी हम सब बचेंगे,
इसके बिना हम कैसे रह सकेंगे,
जीव – जन्तुओं का है आवास,
रखे सुरक्षित इसे, मिल करें प्रयास ।

हम सब मिलकर धरती बचायेंगे,
जीवन में आगे बढ़ते जायेंगे,
हम अपना कर्तव्य निभायेंगे,
सबको जागरुक करते जायेंगे ।

आशीष अम्बर

शिक्षक
उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनुषी
प्रखंड – केवटी
जिला – दरभंगा
बिहार

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version