Site icon पद्यपंकज

हम सुंदर भविष्य बनाएँ- अमरनाथ त्रिवेदी

Amarnath Trivedi

हम सुंदर भविष्य बनाएँ

जहाँ कहीं भी सीख अच्छे मिलते हों ,
उसे    जरूर    अपनाएँ ।
अपने भारत देश को हम ,
आसमाँ तक  पहुंचाएँ ।

शिक्षित होना बहुत जरूरी ,
यह  मानव  की पहचान  है ।
खेल खेल में शिक्षा लेना ,
हम बच्चों की शान है ।

यह देश नहीं है तेरा  मेरा ,
यह  देश   है  हम  सबका ।
हम सब हैं भारत  की जान,
सबका इससे भाग्य चमका ।

हम लक्ष्य चुनें अच्छे अच्छे ,
हम बच्चे हैं बिल्कुल सच्चे ।
भारत की शान बढ़ाने में ,
हम बच्चे हैं बड़े अच्छे ।

खेलकूद  भी  बुरा   नहीं ,
नाम पा सकते हैं शीर्ष इसमें ।
शान इसमें भी है भारत का ,
काम कर सकते हैं अच्छा जिसमें ।

हम  खेलें कूदें  और पढ़ें   लिखें ,
साथ साथ भी यह चल सकता है ।
परन्तु पहले  शिक्षा  बहुत जरूरी ,
इससे  किस्मत भी बन सकता है ।

रास्ते   जो   भी  अच्छे    हों ,
पर  हम  शीर्ष लक्ष्य  का ध्यान रखें ।
जीवन  की  सुमन  वेला  में ,
भारत  की  शान का मान रखें ।।  

अमरनाथ त्रिवेदी
पूर्व प्रधानाध्यापक
उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगरा
प्रखंड बंदरा , जिला मुजफ्फरपुर

1 Likes
Spread the love
Exit mobile version