हे रामभक्त अंजनी नंदन
हे रामभक्त अंजनी नंदन ।
हे अमित बल के तू निधान ।
तुम्हीं तो दुखहर्त्ता हो ।
तुम्हीं तो पालनकर्त्ता हो ।।
तुम सब पापों को करते निदान
मुझे दे दो ऐसा अभय दान ।
तुम सर्व भक्त हितकारक हो ,
शरणों में ले लो कृपानिधान ।।
तुम लक्ष्मण के प्राण उबारे हो ,
तुम भक्तन के रखवारे हो ।
माता सीता का पता लगाए हो ,
प्रभु राम भक्त तुम प्यारे हो ।।
तुम रावण सुत संहारक हो ,
स्वर्ण लंका के तुम दाहक हो ।
तुम्हारे काम है इतने पराक्रमी ,
प्रभु राम भक्त दुलारे हो ।।
हे रामभक्त अंजनीनंदन ।
हे अमित बल के तू निधान ।
तुम ही तो दुखहर्त्ता हो ,
तुम ही तो पालनकर्त्ता हों ।।
अमरनाथ त्रिवेदी
पूर्व प्रधानाध्यापक
उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगरा
प्रखंड बंदरा , जिला मुजफ्फरपुर
1 Likes

