Site icon पद्यपंकज

होली-कुमकुम कुमारी

Kumkum

होली

आया होली का त्योहार,
छाया सबपे खुमार।
लेकर रंग गुलाल,
देखो आए नंदलाल।।

संग लेकर ग्वाल-बाल,
पहुंचे राधा के द्वार।
करने मस्ती अपार,
सुंदर है यह त्योहार।।

लेकर हरी गुलाबी रंग,
राधा आई गोपियों संग।
करने रंगों की बौछार,
आज कान्हा आए द्वार।।

बजने लगे ढोल-मंजार,
उसपे थिरके नर-नार।
भाईचारे का मिसाल,
बना होली का त्योहार।।

उड़े रंगों की फुहार,
चले वसंती बयार।
मिटा के समस्त विकार,
करें प्रेम का व्यापार।।

कुमकुम कुमारी ‘काव्याकृति’
शिक्षिका
मध्य विद्यालय, बाँक, जमालपुर

Spread the love
Exit mobile version