Site icon पद्यपंकज

मेरा गांव मेरा घर-जितेन्द्र कुमार

Jitendra

मेरा गांव मेरा घर

वहां बीता मेरा बचपन
जहां है मेरी यादें दफन

बरगद का पेड़ और
जामुन का गाछ
आम की गुठली
वो मीठी निबौरी

वो कबड्डी
वो बकरडिलो
कंचे की गोलियां
खपड़े की गोटियां

जेठ की दुपहरिया
सावन के झूले
भादो के बेंग और
अश्विन के मेले

कार्तिक में छठ
दीपावली के दिए

पूस की रात
माघ का पाला
फागुन की बहार
रंगों की फुहार
चैत का बेल और
बैशाख में खेल

बार-बार आती है
इन यादों की रेल

मेरे गांव की गलियां
और यारों की गालियां
आती है यादें और
बुलाती है उनकी बातें।

Jitendra Kumar
GPS GURMIYA SOUTH GHORASAHAN EAST CHAMPARAN

Spread the love
Exit mobile version