Site icon पद्यपंकज

आओ वैक्सीनेशन कराएँ-कुमकुम कुमारी “काव्याकृति”

Kumkum

आओ वैक्सीनेशन कराएँ

कोरोना ने जन-जन को बहुत रुलाया है
हम सबके जीवन को अस्त-व्यस्त बनाया है
हमारे वैज्ञानिकों ने अथक प्रयास से
देखो अब कोरोना वैक्सीन बनाया है
इसलिए आइये हम सब वैक्सीन लगवाएं
और संसार को कोरोना मुक्त बनाएं।

तक रहे थे महीनों से राह हम
कब कोरोना वैक्सीन आएगा
कोरोना से हमें निजात दिलाएगा
अब इंतजार हमारा खत्म हुआ
कोरोना वैक्सीन का ईजाद हुआ
आओ हम सब वैक्सीन लगवाएँ
कोरोना का नामोनिशान मिटाएँ।

कोरोना ने हमारे जीवन को बदहाल किया
हमारे कैरियर के साथ खिलवाड़ किया
लेकिन उम्मीदों का नवकिरण बन
अब कोरोना वैक्सीन आया है
सरकार ने हम युवाओं को
टीकाकरण कराने का प्लान बनाया है
आओ हम सब टीकाकरण कराएँ
और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते जाएँ।

कुमकुम कुमारी “काव्याकृति”
शिक्षिका
मध्य विद्यालय, बाँक जमालपुर

0 Likes
Spread the love
WhatsappTelegramFacebookTwitterInstagramLinkedin
Exit mobile version