Site icon पद्यपंकज

ये तो प्यारे बच्चे हैं – आशीष अंबर

ashish amber

ashish amber

ये तो प्यारे बच्चें है,
मन के बड़े ही सच्चें है ।

ये बच्चें है देश की शान,
चाचा नेहरु का यही अरमान ।

फूलों का उनमें है रंग,
तितलियों सा है भरा उमंग ।

भोले – भाले दिखते हैं,
लेकिन करते रहते हैं हुड़दंग ।

इसकी हर अदा है निराली,
सबके मन को मोहने वाली ।

सबको वो भा जाते हैं,
खुशियों से जब वें इठलाते है ।

बाल दिवस पर नई कहानी,
हमें है अब सबको सुनानी ।

ये तो प्यारे बच्चें है,
मन के बड़े ही सच्चें है ।

आशीष अम्बर
( विशिष्ट शिक्षक)
उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनुषी
प्रखंड – केवटी
जिला – दरभंगा
बिहार

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version